पंजाब

‘स्मार्ट चिप लिमिटेड’ कंपनी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट मंत्री ने लिया एक्शन

चंडीगढ़: ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने स्मार्ट कार्ड जारी करने वाली ‘स्मार्ट चिप लिमिटेड’ कंपनी को आर.सी. और लाइसेंस के काम में देरी होने के कारण कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने का नोटिस जारी किया है और काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एल-2 और एल-3 कंपिनयों और पी.एस. यूज को पेशकश पत्र जारी किए हैं। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने सख्त होते हुए कहा कि सरकारी काम में विघ्न डालने और कॉन्ट्रेक्ट पर कंपनी द्वारा खरा न उतरने पर कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने उक्त कंपनी को लेकर ट्वीट भी किया है।

जानकारी के अनुसार आर.सी. और लाइसेंस के काम में देरी के चलते काफी दिनों से कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों के मुताबिक नियमित समय पर काम को मुकम्मल करने की निर्देश दिए जा रहे थे। इसी के चलते ट्रांसपोर्ट मंत्री ने गंभीर नोटिस लेते हुए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि कंपनी शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं थी। इसी के चलते पहले भी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, जिसका कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button