उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन के पहले चरण का कार्य 30 जून तक होगा पूरा

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन के पहले चरण का कार्य 30 जून तक होगा पूरा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे प्रशासन 30 जून तक ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन के पहले चरण का कार्य पूरा कर लेगा। फिलहाल तीन चरणों में इस स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए तीन चरणों में कार्य किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफार्म, स्टेशन भवन के साथ ट्रेनों की धुलाई व नियमित परीक्षण के लिए वाशिंग लाइन बनाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन के पहले चरण का कार्य 30 जून तक पूरा हो जाएगा।

इसके अलावा आलम नगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य भी इस साल में पूरा हो जाएगा। आलम नगर स्टेशन पर राजाजीपुरम की ओर संपर्क मार्ग, नया स्टेशन भवन और प्लेटफार्म की संख्या बढ़ेंगी।

लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेगा

राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए एक साथ शिलान्यास किया गया था, लेकिन चारबाग स्टेशन को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित करने के लिए एनबीसीसी ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। ऐसे में गोमती नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना पर अब रेलवे प्रशासन का ध्यान है। पहले चरण का अधिकाश काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर होगा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य

रेलवे प्रशासन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों के बाद नया प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे चारबाग स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग करेगा। जिसके तहत प्लेटफार्म नम्बर सात के बगल में दो प्लेटफॉर्म वाला नया आईलैंड बनेगा। वहीं, मानक नगर रेलवे स्टेशन से चारबाग होकर दिलकुशा तक दो निकासी और प्रवेश लाइन बिछाने का कार्य इस साल पूरा किया जाएगा। ताकि ट्रेनों को बेवजह आउटर पर न रुकना पड़े।

अगस्त तक पूरा करने की तैयारी

लखनऊ के आलम नगर से उतरेटिया के बीच इस समय मालगाड़ी के लिए सिंगल लाइन है। रेलवे इस सिंगल लाइन की डबलिंग कर रहा है। डबलिंग के बाद चारबाग स्टेशन से ट्रेनों की संख्या कम करने के लिए आलम नगर आने वाली ट्रेनों को ट्रासपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते सुल्तानपुर व अमेठी की ओर रवाना किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को नए साल के अगस्त तक पूरा करने की तैयारी है।

दरअसल, कोविड-19 और बजट की कमी के चलते लखनऊ की कई रेल योजनाओं का कार्य धीमी रफ्तार से चल रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय आम बजट के बाद लखनऊ की कई रेल योजनाओं को और गति मिलेगी।

[divider][/divider][divider][/divider]

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

ये भी पढें  : ट्रैक्टर रैली उपद्रव मामले में दिल्ली पुलिस ने किसान नेता को भेजा नोटिस – Dastak Times 

[divider][/divider][divider][/divider]

Related Articles

Back to top button