ब्रेकिंगव्यापार

पश्चिम रेलवे से 188.7 लाख टन माल का परिवहन

अहमदाबाद : पश्चिम रेलवे ने 22 मार्च से लागू पूर्ण लॉकडाउन और वर्तमान आंशिक लॉकडाउन के दौरान कठिन चुनौतियों के बावजूद 9242 मालगाडियों से 188.7 लाख टन माल का परिवहन किया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को यहां बताया कि 22 मार्च से 15 जुलाई तक पश्चिम रेलवे ने मालगाड़ियों के 9242 रेक लोड किए जिनमें पीओएल के 1011, उर्वरकों के 1488, नमक के 509, खाद्यान्नों के 95, सीमेंट के 675, कोयले के 370, कंटेनरों के 4468 और सामान्य माल के 43 रेकों सहित कुल 188.7 लाख टन भार वाली विभिन्न मालगाड़ियों को उत्तर पूर्वी क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों में भेजा गया।

इसके अलावा रेलवे ने मिलेनियम पार्सल वैन और मिल्क टैंक वैगनों के 403 रेक दवाइयों, चिकित्सा किट, जमे हुए भोजन, दूध पाउडर और तरल दूध जैसी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए उत्तरी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में भेजे गये।

कुल 18,118 मालगाड़ियों को अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ इंटरचेंज किया गया। इस अवधि के दौरान जम्बो के 1208 रेक, बीओएक्सएन के 638 रेक और बीटीपीएन के 524 रेकों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण आवक रेकों की ढुलाई पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मजदूरों की कमी के बावजूद सुनिश्चित की गई।

Related Articles

Back to top button