नई दिल्ली: देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई लगातार आसमान को छुते हुए आम आदमी का जीना दूभर दिया है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में लोगों के सर पर महंगाई का एक नया बोझ पड़ने जा रहा है। दिल्ली में ऑटो रिक्शा (Auto ) में हर किलोमीटर में 1.50 रुपये और टैक्सियों के शुरुआती किराए में 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में दिल्लीवासियों के जेब पर अब अधिक बोझ पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, ऑटो रिक्शा के शुरुआती मीटर पहले 25 रुपए था अब वह सीधे 30 रुपए हो जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के पीछे 9.50 रुपये की जगह लोगों को अब के 11 रुपये रिक्शा चालकों को भुगतान करना पड़ेगा। वहीं टैक्सी के लिए भी ऐसे ही शुरुआती में अब 40 रुपये हो जाएगा। इसके साथ ही अब टैक्सियों के लिए 14 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 17 रुपये और वातानुकूलित टैक्सियों के लिए लोगों को 16 रुपये की जगह 20 रुपये चुकाने होंगे।
गौरतलब है कि, दिल्ली में बढ़ती महंगाई के चलते भले ही सरकार के नियमों से संचालित होने वाली टैक्सीयों के किराए में संशेाधन नहीं हुआ था लेकिन, ऐप आधारित ऑपरेटर्स ने पहले ही अपने राइड सर्विस का किराया बढ़ा चुके हैं। खबर के अनुसार दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है की, सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, सीएनजी के दाम बढ़ने के कारण इन सर्विसों के किराए बढाने की आवश्यकता पड़ी है।