उत्तर प्रदेश

बनीकोडर ब्लॉक परिसर में लगे पुराने पेड़ दे रहे हादसे को दावत

  • गत दिनों एक पेड़ की डाल गिरने से ब्लॉक के कर्मचारी की हो चुकी है मौत
  • खण्ड विकास अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने नीलामी कर पेड़ कटवाने के लिए लिखा उच्चाधिकारियो को पत्र

रामसनेहीघाट-बाराबंकी (अजय तिवारी): बनीकोडर विकासखंड पर कर्मचारियों के लिए बने आवास परिसर में 60 से 70 फुट लंबे और पुराने पेड़ जर्जर आवासों के साथ ही कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए खतरा बन गए हैं। बनीकोडर विकास खंड कार्यालय व आवासीय परिसर में यूकेलिप्टस के 70 से 80 फुट लंबे पेड़ तथा सागौन के सैकड़ों पेड़ लगे हुए हैं। पेड़ों की लंबाई के चलते अक्सर यह टूटकर मकान व रास्तों में गिर जाते हैं जिससे जहां मकान छतिग्रस्त होते हैं वही इन मकानों में रहने वाले लोग भी घायल हो जाते हैं। अभी दो माह पूर्व ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले एक कर्मचारी के दरवाजे पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने से उसकी 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी वही कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। गत दिनों हल्की सी आंधी आने के बाद पेड़ टूटकर गिरने से कॉलोनी के अंदर लगे बिजली के खंभे और तार टूट कर गिर गए थे गनीमत यह रही कि उस समय सप्लाई नहीं चल रही थी वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता। जरा सी हवा चलते ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों की धड़कनें बढ़ जाती है कि न जाने कब पेड़ टूटकर उनके मकान पर गिर जाए और सब कुछ तबाह हो जाए।

इन पेड़ों को कटाने के लिए कई बार अधिकारियों द्वारा प्रयास किया गया लेकिन फाइल ब्लॉक से चलकर मुख्यालय पर ही सिमटकर रह जाती है। खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी भी इन पुराने और लंबे पेड़ों को खतरा मानते हुए पेड़ों की नीलामी करके कटवाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनका प्रयास भी अभी तक सफल नहीं हुआ है। बीडीओ श्री तिवारी का कहना है कि जल्द ही पेड़ को काटने की कार्यवाही हो जाएगी। ब्लाक कर्मचारियों ने तत्काल इन पेड़ों की नीलामी करके कटवाने की गुहार की है। जिससे उनकी जान-माल की सुरक्षा हो सके।

Related Articles

Back to top button