उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए ट्रायल अगले माह से
लखनऊ। यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में स्थापित विभिन्न खेलों में आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों मे प्रवेश के लिए चयनित किये जाने वाले बालक व बालिकाओं के लिए केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविरों का आगामी 11 से 25 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में होगा। इस शिविर में केवल वहीं बालक व बालिकाएं भाग ले सकते है, जिनकी आयु 01 अप्रैल 2019 को 12 वर्ष से कम हो, का चयन जिम्नास्टिक व तैराकीं में तथा जिनकी आयु 15 वर्ष से कम हो का चयन फुटबाल, कुश्ती, बाक्सिंग, क्रिकेट, हाकी, वालीबाल, एथलेटिक्स, जूडो, बास्केटबाल, कबड्डी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हैण्डबाल, एवं टेबुल-टेनिस के खेलों में होगा।
अंडर-15 और अंडर-12 आयु वर्ग में विभिन्न खेलों के केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविरों के लिए होगा चयन
इसमें अंडर-15 आयु वर्ग में फुटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, जूडो में बालकों तथा हाकी, वालीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबुल-टेनिस, हैण्डबाल, तीरदांजी में बालक व बालिकाओं एवं 12 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिका जिम्नास्टिक व तैराकी के लिए जिला, मण्डल एवं राज्य स्तरीय ट्रायल्स होंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि लखनऊ मंडल के जिला व मंडलीय ट्रायल लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक स्टेडियम में होंगे।
केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविरों में प्रदर्शन के आधार पर आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में मिलेगा प्रवेश
मंडलीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय ट्रायल से चयनित खिलाड़ी केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर मेें भाग लेंगे। ट्रायल में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को जनपद व मंडलीय खेल कार्यालयों से फार्म लेकर जमा करना होगा। वहीं आयु प्रमाणपत्र के तौर पर विद्यालय के प्राचार्य व जिला विद्यायल निरीक्षक द्वारा सत्यापित आयु र्प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
जिला व मंडलीय ट्रायल की तिथियां इस प्रकार हैंः-
केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेंः जिम्नास्टिक (12 साल) बालक जिला ट्रायल 12 फरवरी व मंडलीय ट्रायल 20 फरवरी को एवं बालिका जिला ट्रायल 13 फरवरी व मंडलीय ट्रायल 21 फरवरी को, तैराकी (12 साल) बालक जिला ट्रायल 12 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 20 फरवरी को एवं बालिका जिला ट्रायल 13 फरवरी व मंडलीय ट्रायल 21 फरवरी को, कुश्ती (15 साल) बालक जिला ट्रायल 12 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 20 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 13 फरवरी व मंडलीय ट्रायल 21 फरवरी को, हॉकी (15 साल) बालक जिला ट्रायल 12 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 20 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 13 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 21 फरवरी को, वॉलीबाल (15 साल) बालक जिला ट्रायल 14 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 22 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 15 फरवरी को, मंडलीय ट्रायल 23 फरवरी को, बैडमिंटन (15 साल) बालक जिला ट्रायल 14 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 22 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 15 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 23 फरवरी को, टेबुल टेनिस (15 साल) बालक जिला ट्रायल 14 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 22 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 15 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 23 फरवरी को, क्रिकेट (15 साल) बालक जिला ट्रायल 16 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 25 फरवरी को, बास्केटबॉल (15 साल) बालक जिला ट्रायल 16 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 25 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 17 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 24 फरवरी को, तीरंदाजी (15 साल) बालक जिला ट्रायल 16 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 25 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 17 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 24 फरवरी को, एथलेटिक्स (15 साल) बालक जिला ट्रायल 18 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 26 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 17 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 24 फरवरी को, बाक्सिंग (15 साल) बालक जिला ट्रायल 18 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 26 फरवरी को, जूडो (15 साल) बालक जिला ट्रायल 18 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 26 फरवरी को, हैण्डबॉल (15 साल) बालक जिला ट्रायल 18 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 26 फरवरी, बालिका जिला ट्रायल 17 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 24 फरवरी को, चौक स्टेडियम मेंः फुटबॉल (15 साल) बालक जिला ट्रायल 14 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 22 फरवरी को, कबड्डी (15 साल) बालक जिला ट्रायल 16 फरवरी, मंडलीय ट्रायल 25 फरवरी को
राज्य स्तरीय ट्रायल की तिथि
जिम्नास्टिक (12 साल) बालक वर्ग 1-2 मार्च व बालिका वर्ग 3-4 मार्च को आगरा में, तैराकी (12 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को लखनऊ में, कुश्ती (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को वाराणसी में, हॉकी (15 साल) बालक ट्रायल एक-तीन मार्च को, बालिका ट्रायल 4-5 मार्च को झांसी में, वॉलीबाल (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को बांदा में, फुटबॉल (15 साल) बालक ट्रायल एक-तीन मार्च को बाराबंकी में, बैडमिंटन (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को अयोध्या में, टेबुल टेनिस (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को आगरा में, क्रिकेट (15 साल) बालक ट्रायल एक-तीन मार्च को कानपुर में, कबड्डी (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को अमेठी में, बास्केटबॉल (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को गोरखपुर में, तीरंदाजी (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को सोनभद्र में, एथलेटिक्स (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को प्रयागराज में, बाक्सिंग (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को मेरठ में, जूडो (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च को सहारनपुर में, हैण्डबॉल (15 साल) बालक ट्रायल एक-दो मार्च, बालिका ट्रायल 3-4 मार्च को अयोध्या में