टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
बैडमिंटन में भर्ती के लिए ट्रायल पांच फरवरी से
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/badmintion.jpg)
लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण की गैर आवासीय योजना के तहत बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी स्थित साई एक्सटेंशन सेंटर में सत्र 2019-20 के लिए 10 से 18 आयु वर्ग में भर्ती के लिए ट्रायल पांच से छह फरवरी तक सुबह नौ बजे से आयोजित होंगे। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्कड़ ने बताया कि चयन में राज्य चैंपियनशिप के पदक विजेता के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते है। इच्छुक प्रतिभागियों के अपने मूल प्रमाणपत्र के साथ फोटो कापी भी लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए साई बैडमिंटन कोच प्रेम लाल (मोबाइल नः 8052359490) पर सम्पर्क कर सकते है।