

सैयद अली ने हाॅकी खिलाड़ियों को पंडित जमनलाल शर्मा के जीवन के बारे में और उनके द्वारा हाॅकी की नई पौध को निखारने में किए गए योगदान के बारे में बताया। इस दौरान सभी मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पद्मश्री जमन लाल शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर हाॅकी ओलंपियन सैयद अली, राकेश श्रीवास्तव, मुकुल शाट, इमरानुल हम, श्रीमती मंजू बिष्ट, रीना सक्सेना आदि इंटरनेशनल प्लेयर के साथ गुरूतोष पाण्डेय, मो.यासीन, खुर्शीद अहमद एवं हाॅकी कोच राशिद अली मौजूद थे।
इस अवसर पर हाॅकी ओलंपियन सैयद अली, राकेश श्रीवास्तव, मुकुल शाट, इमरानुल हम, श्रीमती मंजू बिष्ट, रीना सक्सेना आदि इंटरनेशनल प्लेयर के साथ गुरूतोष पाण्डेय, मो.यासीन, खुर्शीद अहमद एवं हाॅकी कोच राशिद अली मौजूद थे।