टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

संसद हमले की आज 21 वीं बरसी, दी गई शहीद सपूतों और वीरों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. आज संसद पर हुए हमले के 21 साल पूरे होने पर इस हमले में जान गंवाने वाले जवानों को संसद भवन में श्रद्धांजलि दी गई है। जानकारी दें कि, संसद भवन में हुए आतंकवादी हमले की आज 21वीं बरसी है। आज यानी 13 दिसंबर को, ठीक इसी दिन 21 साल पहले देश में लोकतंत्र का मंदिर कही जाने वाली भारतीय संसद (Parliament) पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ था।

बता दें कि, आज ही के दिन संसद भवन पर उस समय आतंकी हमला हुआ था, जब शीतकालीन सत्र (Winter Session) चल रहा था। पाकिस्तान (Pakistan) से आए पांच आतंकियों ने संसद भवन परिसर में घुसकर गोलीबारी की थी। इस आतंकी हमले में देश के 9 वीर सपूतों और वीरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसी लिए आज आज इस मौके पर इन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इन साहसी जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके संसद भवन में घुसने के मंसूबे को पूरी तरह से नाकाम कर दिया था। यह हमला उस वक्त हुआ जब संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तमाम विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की गई थी। उसी समय गोलियों को गड़गड़ाहट से संसद परिसर जैसे गूंज उठा था।

तब जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी पूरी तैयारी के साथ संसद भवन में घुसे थे। परिसर में आतंकियों की एम्बेसडर कार ने उपराष्ट्रपति के काफिले की गाड़ी को हड़बड़ी में टक्कर मार दी थी, जिससे मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उन पर शक हुआ। लेकिन तभी कार में सवार आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी थी। उसके बाद संसद भवन की सुरक्षा में तैनात CRPF के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेरकर उन्हें ढेर कर दिया था। इस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के 5 जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला और संसद सुरक्षा के दो सुरक्षा सहायक शहीद हो गए थे।

Related Articles

Back to top button