राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो खेल गांव में फहराया गया तिरंगा, 182 कमरे हुए एलाट

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत से पहले जापान में ओलंपिक के खेल गांव में अन्य देशों के साथ भारतीय तिरंगा लहराया गया. इसके साथ खेल गांव में भारतीय दल के ठहरने के इंतजाम के साथ भारतीय ओलंपिक संघ का कार्यालय भी खुला है. भारतीय दल खेल गांव के 15वें टॉवर में रहेगा और यहाँ 11वीं, 12वीं और 13वीं मंजिल स्थित 182 कमरों में प्लेयर, कोच, सपोर्ट स्टाफ रहेगा. इनकी चाबियां चेफ डि मिशन बीपी बैश्या को दी गयी.

वही डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा के अनुसार आधे से अधिक कमरों में दो प्लेयर्स ठहराये जा सकते है और उनकी कोशिश एक कमरे में एक प्लेयर को ठहराने की होगी. उन्होंने बोला कि भारत से आने वाले प्लेयर्स को तीन दिन आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. प्लेयर इस दौरान दूसरी मंजिल पर स्थित आधिकारिक भोजनालय में भोजन कर सकते हैं. भोजनालय की मेजों पर सामने और बगल में फाइबर के शीशे लगे हैं, जिससे कोई भी प्लेयर खाते टाइम किसी के संपर्क में नहीं आएगा.

वैसे खेल गांव के फ्लैटों में हर देश अपने फ्लोर को देश के झंडों से रंग देता है. वर्मा के अनुसार, उन्होंने सभी कमरों में झंडा लगा दिया है. आईओए का कार्यालय दूसरी मंजिल पर हैं, जिसमें चेफ डि मिशन और स्टाफ बैठेगा. भारत का 228 सदस्यीय दल टोक्यो आना है और प्लेयर्स को स्पर्धा खत्म होने के तीन दिन बाद ही उन्हें गेम्स विलेज छोड़ना होगा. ऐसे में प्लेयर आते-जाते रहेंगे.

ये भी पढ़े : 23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक लेकिन टोक्यो में आपातकाल लागू

खेल गांव के कमरों में कार्डबोर्ड के पलंग होंगे लेकिन नहाने और टॉयलेट के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं नहीं मिलेंगी. ये सारा सामान प्लेयर्स को खुद लाना होगा और उन्हें सिर्फ टॉवल मिलेगी. वैसे ओलंपिक के उद्घाटन समारोह (23 जुलाई) को स्टेडियम में एक हजार से भी कम अति विशिष्ट अतिथियों और विदेशी प्रतिनिधियों के होने की संभावना है. इससे पहले दस हजार लोगों को एंट्री देने का फैसला हुआ था.

इस बीच स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की वजह से लागू आपात स्थिति के बीच खेलों का उद्घाटन होगा और जापान के राजा नारुहितो समारोह में भाग लेकर खेलों के आगाज करें. वही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन भी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों में हो सकते है.

जापान की सॉफ्टबॉल टीम ने 13 वर्ष पूर्व बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीता था. अब वो मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगी क्योंकि सॉफ्टबॉल को बीजिंग के बाद ओलंपिक कार्यक्रम से हटाया गया था. यहाँ 21 जुलाई से इसकी स्पर्धाएं शुरू होगी. वही सॉफ्टबॉल स्पर्धा को 2024 पेरिस खेलों से फिर हटाया जाएगा और 2028 लास एंजिलिस खेलों में इसकी वापसी होगी.

दूसरी और भारतीय नाविक विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन को अपनी नौकाएं मिल गईं और इसका प्रयोग वो 23 जुलाई से खेले जाने वाले ओलंपिक की लेजर क्लास स्पर्धा में करेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंची नौकाओं की फोटो जारी की है. नेत्रा लेजर रेडियल स्पर्धा में भाग लेंगी. वो स्पेन में ट्रेनिंग में जुटी थीं. लेजर स्टैंडर्ड क्लास में भाग लेने वाले विष्णु माल्टा में तैयारियां कर रहे थे. ये दोनों और वरुण ठक्कर व गणपति चेंगप्पा की जोड़ी मंगलवार को यहां पहुंचने वाले देश के पहले प्लेयर थे. नौकायन स्पर्धाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी.

Related Articles

Back to top button