टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ट्रिपल मर्डर से दहला यूपी, दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, जमकर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत, क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात

बरेली. यूपी के बरेली में बुधवार देर शाम जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झगडा हो गया. इस गैंगवार दौरान दोनो पक्षों कीं ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाको में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम पूर्व प्रधान सुरेशपाल सिंह तोमर अपने साथ करीब 20 लोगों को लेकर कुडरी के खेतों में सरदार परमजीत सिंह के झाले पर पहुंचा। वहां जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया ओर जमकर एक दूसरे पर ताबडतोड गोलियां बरसाई। जिसमें दो गोली परमजीत पक्ष से देवेंद्र और प्रवेंद्र जबकि तीसरी गोली पूर्व प्रधान सुरेश पाल तोमर पक्ष से एक व्यक्ति को लगी, जिससे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाते ही बरेली पुलिस के बड़े अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, ओर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है दो साल पहले भी यहां गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, साथ ही घटना में हिस्ट्रीशीटर का नाम भी चर्चा में है. घटना से आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। गोविंदपुर गांव तीन थानों का बॉर्डर है. यहां माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

घटना को लेकर एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद फायरिंग में एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ओर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मामले में तहरीर मिलने के बाद में कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button