टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रोल फ्री नंबर की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण (Corona Vaccination) के पंजीकरण के लिए टोल-फ्री नंबर की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि केंद्र लोगों के लिए बिना पूर्व पंजीकरण के टीका केंद्र पर खुराक लेने की सुविधा पहले ही शुरू कर चुका है. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि विभूति भूषण मिश्रा द्वारा दाखिल जनहित याचिका में की गई प्रार्थना व्यर्थ हो गई है. निजी तौर पर पेश हुए मिश्रा से पीठ ने कहा, ”आपकी याचिका मई के महीने में दाखिल की गई थी जिसमें कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण के लिए एक टोल-फ्री नंबर स्थापित करने का अनुरोध किया गया था. तब से काफी प्रगति हुई है और हमारे एक जून के आदेश के बाद सरकार ने टीकाकरण के लिए ‘वॉक-इन सुविधा’ शुरू की। अब जो लोग पंजीकृत नहीं भी हैं वे इन केंद्रों पर जाकर अपना पंजीकरण कराकर टीका ले सकते हैं. याचिका में की गई प्रार्थना निष्फल हो गई है.”

याचिकाकर्ता ने कहा कि एक टोल-फ्री नंबर की व्यवस्था होनी चाहिए जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पंजीकरण में आने वाली कठिनाई दूर होगी. पीठ ने कहा कि जो लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, वे टीकाकरण केंद्रों पर जा सकते हैं और अपना पंजीकरण करा सकते हैं और टीके की खुराक ले सकते हैं. इसी तरह, पीठ ने वकील जी एस मणि की एक याचिका को भी निष्फल करार दिया. इस याचिका में केंद्र और सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को लॉकडाउन अवधि के दौरान हृदय रोगियों, गर्भवती महिलाओं, गुर्दा, यकृत और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे गैर-कोविड-19 मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश का अनुरोध किया गया था.

पीठ ने मणि से कहा कि उनकी याचिका इस साल मई में दाखिल की गई थी और अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है, ऐसे में उनकी याचिका की उपयोगिता खत्म हो गई है. हालांकि, शीर्ष अदालत ने भविष्य में किसी भी आवश्यकता के मामले में उन्हें अदालत का रुख करने की स्वतंत्रता दी.

Related Articles

Back to top button