अपराध

ट्रॉला की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, चालक फरार

जिले के एनएच 52 पर सिरसला गांव के पास शुक्रवार रात एक ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दूधवाखारा थाना पुलिस ने दोनों शवों को दूधवाखारा सीएचसी में रखवाया। मृतकों की शिनाख्त झुंझुनूं के ढाणी चारणान निवासी सीताराम मेघवाल और रमेश जाट के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: बराक ओबामा ने संस्मरण में लिखा-राहुल गांधी घबराए हुए छात्र, योग्यता जुनून की कमी

पुलिस के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार सीताराम मेघवाल (20) अपने साथी के साथ अपनी बहन से सिरसला गांव मिलने आया था। बहन से मिलकर लौटते समय एनएच 52 पर राजगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रॉले ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपित ट्रॉला चालक की तलाश कर रही है।

जनवरी से देश के 4 लाख गांवों में जाएंगी VHP

Related Articles

Back to top button