नईडी दिल्ली । युवक का अपहरण कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर चार आरोपित डेढ़ साल से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। अब युवक ने रुपये देने से मना कर दिया तो आरोपितों ने वीडियो वायरल कर दिया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। आखिरकार परेशान होकर युवक ने हार्पिक पी लिया। अभी एम्स में युवक का इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर सरोजनी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़ित के परिजनों ने सरोजनी नगर थाना पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपितों की शिकायत करने वह थाने गए तो एसएचओ इंस्पेक्टर देवेंद्र कौशिक ने उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने एक वीडियो में एसएचओ पर आरोपितों का साथ देने का आरोप लगाया है। परेशान होकर पीड़ित ने आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित प्रिंस शर्मा आरके पुरम स्थित एआरडी काम्प्लेक्स में अपने परिवार के साथ रहते हैं। एमबीए करने के बाद वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में जाब कर रहे हैं। वर्ष- 2020 में वह आइएनए एयरपोर्ट कालोनी निवासी विक्रांत सूद व ओखला सब्जी मंडी निवासी मोहम्मद आशिफ के संपर्क में आए थे। 23 अक्टूबर- 2020 को विक्रांत व आशिफ ने फोन कर उन्हें सराय कालेखां बस अड्डे के पास बुलाया। रात 11 बजे प्रिंस वहां पहुंचे तो देखा विक्रांत, आशिफ अपने एक अन्य साथी के साथ मारुति अर्टिगा कार में थे। सभी के पास पिस्तौल थी। तीनों प्रिंस के हाथ-पैर व मुंह बांधकर उन्हें गाड़ी से एक कमरे में ले गए। वहां पिस्तौल की नोंक पर प्रिंस के कपड़े उतारकर उनकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे।
प्रिंस ने अपने दोस्तों को काल करके 20 लाख रुपये का इंतजाम कर उन्हें छुड़ाने की मांग की तो दोस्तों ने पीसीआर काल कर दी।इस बीच प्रिंस के तमाम दोस्त सराय कालेखां पुलिस चौकी पर जुट गए। प्रिंस का आरोप है कि विक्रम से जान-पहचान होने के कारण चौकी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। पुलिस ने फोन कर विक्रांत को बुलाया और प्रिंस को इस शर्त पर छुड़ाया कि वह इस घटना की शिकायत नहीं करेंगे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 अक्टूबर- 2021 को दोनों ने फिर प्रिंस को बुलाया और दो लाख रुपये मांगे। प्रिंस ने कहा कि उनके पास इतने रुपये नहीं हैं। इस पर दोनों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और प्रिंस को लेकर आरके पुरम स्थित मुथूट फाइनेंस की ब्रांच पहुंचे। वहां विक्रांत ने अपनी आइडी पर चेन गिरवी रखकर दो लाख रुपये ले लिए। प्रिंस ने अश्लील वीडियो डिलीट करने को कहा तो दोनों ने उन्हें व घरवालों को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
प्रिंस की मां ने चेन के बारे में पूछा तो उन्होंने मां को पूरी बात बता दी। मां ने विक्रांत को फोन कर चेन वापस करने के लिए कहा तो आरोपितों ने उनसे भी तीन लाख रुपये मांग लिए। 10 नवंबर को घरवालों ने तीन लाख रुपये देकर चेन वापस ले ली। इसके बाद 20 लाख रुपये मांग करते हुए विक्रांत, आशिफ व उसके भाई आदिल ने वीडियो वायरल कर दिया। पहली फरवरी 2022 को विक्रांत, आशिफ व बिन्नू उनके घर आए और गाली-गलौज की और 20 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बार-बार की धमकी, फिरौती की मांग से परेशान होकर प्रिंस शर्मा ने पांच फरवरी को हार्पिक पीकर जान देने की कोशिश की। अभी वह एम्स में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।