व्यापार

मुसीबत में फंसी कोचर दंपति, स्पेशल कोर्ट ने सोमवार तक CBI हिरासत में भेजा

नई दिल्ली: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ-एमडी चंदा कोचर, पति दीपक कोचर को 26 दिसंबर, सोमवार तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने शुक्रवार को कथित आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दंपति को गिरफ्तार किया था.

अदालत में सीबीआई के वकील ने कहा कि उनके पास एफआईआर रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आरोपी नंबर चार और पांच को गिरफ्तार कर लिया है. वकील ने कहा, “आरोपी नंबर 4 2009 में आईसीआईसीआई की एमडी और सीईओ थी और पांचवां उसका पति है.”

उन्होंने कहा कि चंदा कोचर के बैंक की एमडी और सीईओ बनने के बाद, वीडियोकॉन और उसकी सहायक कंपनियों को छह लोन अप्रूव किए थे और चंदा उन समितियों का हिस्सा थीं, जिन्होंने दो लोन को मंजूरी दी थी. सीबीआई के वकील ने कहा कि कंपनी को 1,800 करोड़ रुपये की लोन अमाउंट दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 300 करोड़ की राशि का एक और लोन दीपक कोचर की कंपनी को दिया गया था.

उन्होंने कहा कि हम इस मामले में भी आईपीसी की धारा 409 लागू करने के लिए एक आवेदन दाखिल कर रहे हैं. हमने पहले ही दोनों आरोपियों को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया, इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दंपति को 15 दिसंबर को पेश होने का नोटिस भेजा था लेकिन उन्होंने कहा कि वे चार दिन बाद पेश होंगे और 19 तारीख को भी नहीं आए. सीबीआई के वकील ने तर्क दिया कि वे कल यानी 23 दिसंबर आए और असहयोग के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button