पंजाब
खड़ी बस से टकराया ट्रक, सीट पर बुरी तरफ फंस गया ड्राइवर, काटकर निकाला बाहर…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/09/2023_9image_22_21_509990786accident-ll.jpg)
चंडीगढ़: रूपनगर बाईपास के सतलुज दरिया पुल पर बड़ा हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां खड़ी प्राइवेट बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बीच में ही बुरी तरह फंस गया।
पता चला है कि बस की ना तो कोई लाइट चल रही थी, जिस कारण उक्त हादसा हो गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एंबुलैंस को बुलाया गया। वहीं ट्रक को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।