अन्तर्राष्ट्रीय

छह पत्नियों और 54 बच्चे वाले ट्रक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, 150 लोगों का परिवार पीछे छोड़े गए

नई दिल्ली: 54 बच्चों के पिता पाकिस्तान के अब्दुल मजीद की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। नोशकी जिले में रहने वाले 75 साल के अब्दुल ट्रक ड्राइवर थे। उनके बेटे शाह वली ने बताया कि अब्दुल मौत से 5 दिन पहले तक ट्रक चला रहे थे। वली ने कहा-हम में से कई पढ़े-लिखे हैं लेकिन रोजगार नहीं मिला इसलिए हम पिता का ठीक से इलाज भी नहीं करा सके। बाढ़ में घर भी तबाह हो गया था।

जिंदगी भर ट्रक चलाने वाले अब्दुल हर महीने 15 हजार से 25 हजार पाकिस्तानी रुपए ही कमा पाते थे। उनके सबसे बड़े बेटे अब्दुल वली 37 साल के हैं और पिता की तरह ट्रक चलाते हैं।अब्दुल 2017 में हुई जनगणना के दौरान चर्चा में आए थे। तब पाकिस्तान में 19 साल बाद जनसंख्या गणना हुई थी। जनगणना करने गई टीम ने देखा था कि अब्दुल अपनी 6 पत्नियों और 42 बच्चों के साथ रह रहे थे। वहीं उनकी 2 पत्नियों और 12 बच्चों की पहले ही मौत हो गई थी। पोता-पोतियों को जोड़ लिया जाए तो यह 150 लोगों का भरा पूरा परिवार है।

उनकी पहली शादी 18 साल की आयु में हुई थी। उनके 22 बेटे और 20 बेटियां उनके सात कमरों के घर में एक साथ रहते थे। वे बारी-बारी से बच्चों से मिलते थे और पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेते थे। उनके ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। उनकी सबसे छोटी बेटी 7 साल की है।

Related Articles

Back to top button