देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी (Tehri) में तछला रोड पर कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसमें तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी के जाजल के पास तछला रोड पर कांवड़ियों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तत्कालन मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कुछ घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.