दिल्ली: फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, बच्चे समेत 4 लोगों की मौत
नई दिल्ली/मुंबई. राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार यहां के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर एक ट्रक पलटने से एक बच्चा समेत 4 की मौत हो गई है।
वहीं मामले पर पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से रोहतक जाने वाली रोड पर MCD का एक ट्रक अनकंट्रोल होकर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया है। ये सभी घायल मजदूर MP के टीकम गढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं। फिलहाल घायल ट्रक ड्राइवर का अभी पता नहीं चल सका है। मामले पर आगे की जांच चल रही है।
इस घटना बाबत दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है। रोहतक रोड पर मौके पर पहुंचने पर पुलिस को MCD का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था। तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।