पंजाब

ट्रक यूनियनों का फिर से चक्का जाम, यह हाईवे रहेगा पूरी तरह से बंद

लुधियाना: जालंधर से दिल्ली और दिल्ली से जालंधर जाने वाले लोग सावधान हो जाएं क्योंकि 7 मार्च को आल पंजाब ट्रक आप्रेटर यूनियनें केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोलने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक यूनियनें कल लुधियाना में एक बार फिर रोष प्रदर्शन करेंगी। जानकारी अनुसार ट्रक यूनियनें नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर चक्का जाम करने जा रही हैं, जिसके चलते आल पंजाब ट्रक आप्रेटर युनियन की 5 मजदूर जत्थेबंदियां 7 मार्च को मुख्य नैशनल हाईवे को पूरी तरह से बंद रखेंगी, जिस दौरान सतलुज दरिया के दोनों तरफ रास्तों को पूर्ण तौर पर बंद किया जाएगा।

यूनियन सदस्यों का कहना है कि 7 मार्च को ट्रक यूनियन नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर रोष प्रदर्शन करेंगी तथा यह हाईवे को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इस दौरान ट्रक यूनियनें केंद्र सरकार के रोष प्रदर्शन करेंगी, जिसके चलते टोल प्लाजा पर 12:00 से शाम 4:00 बजे प्रदर्शन होगा, जिसके चलते नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम करके रखा जाएगा। यूनियनो संगठनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मांनी तो हो सकता है, यह धरना अनिश्चितकाल के लिए करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button