UN में ट्रंप ने फिर मारी पलटीः बोले-रूस पर लगेंगे और कड़े प्रतिबंध, जंग में गंवाए सभी इलाके वापस छीनेगा यूक्रेन

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि यूक्रेन, रूस के हाथों गंवाए सभी क्षेत्रों को वापस हासिल कर सकता है। यह बयान उनके पहले के रुख से अलग है, जब उन्होंने बार-बार युद्ध समाप्त करने के लिए कीव को रियायतें देने की अपील की थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की बैठक से इतर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के तुरंत बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि यूरोपीय संघ के समर्थन से यूक्रेन उस स्थिति में है कि वह लड़कर और जीतकर अपने पूरे क्षेत्र को वापस पा सके। समय, धैर्य और यूरोप तथा विशेष रूप से नाटो के वित्तीय सहयोग से इस युद्ध की शुरुआत में जहां से सीमाएं बदली थीं, वहां तक लौटना पूरी तरह संभव है।”
ट्रंप का यह समर्थन यदि बरकरार रहता है, तो जेलेंस्की के लिए बड़ी जीत साबित होगा। जेलेंस्की लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाए रखने की अपील कर रहे हैं ताकि इस युद्ध को समाप्त किया जा सके। यह रुख ट्रंप के पहले के उन बयानों से बिल्कुल अलग है, जिनमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन रूस के कब्जाए गए सभी इलाकों को कभी वापस नहीं पा सकेगा, जिनमें 2014 में क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा भी शामिल है। ट्रंप ने विश्व नेताओं को दिए अपने संबोधन में यह भी माना है कि उन्हें लगा था इस संघर्ष का समाधान ‘‘सबसे आसान” होगा क्योंकि उनके पुतिन के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं और उन्होंने यूरोप से इसमें शामिल होने का आग्रह किया।



