एडल्ट स्टार को भुगतान मामले में आसानी से बच सकते हैं ट्रंप, जानिए क्या है पूरा मामला
वॉशिंगटन : एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से अफेयर को छिपाने के लिए पैसों का भुगतान करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की तैयारी हो रही है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में आसानी से बच सकते हैं। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप पर जो आरोप लगे हैं, वह कानूनी तौर पर मजबूत नहीं हैं और उनमें ट्रंप को दोषी ठहराना मुश्किल होगा। ट्रंप के खिलाफ जो आरोप तय किए गए हैं, वह अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनके पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन की गवाही अहम होगी। कोहेन फिलहाल टैक्स में गड़बड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइकल कोहेन का दावा है कि ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को जिन पैसों का भुगतान किया, उन्हें कानूनी फीस बताकर अपनी कंपनी के द्वारा भुगतान प्राप्त कर लिया था। इस तरह यह दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला बनता है। ट्रंप पर यह भी आरोप लग सकते हैं कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रचार कानून का उल्लंघन किया।
अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य और फेडरल सरकार के अपने वित्त कानून हैं। ट्रंप पर अभियोग तय करने वाले वकील एक राज्य के वकील हैं और अगर वह ट्रंप पर संघीय चुनाव कानून के उल्लंघन का आरोप लगाएंगे तो यह एक नया कानूनी सिद्धांत होगा और अदालत द्वारा इसे आसानी से खारिज किया जा सकता है।
ट्रंप के खिलाफ अभियोग जेल में बंद माइकल कोहेने की गवाही पर निर्भर करेगा लेकिन ट्रंप के वकीलों के लिए कोहेने के चुनाव प्रचार कानून उल्लंघन के आरोपों का जवाब देना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा क्योंकि क्योंकि कोहेन खुद सजायाफ्ता है और उसकी गवाही की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में रहेगी। साथ ही अभियोजक को यह साबित करना होगा कि ट्रंप को पता था कि वह चुनाव प्रचार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन किसी के इरादे को अदालत में साबित करना सबसे मुश्किल काम होता है। ऐसे में ट्रंप आसानी से इस मामले में बच सकते हैं।