ट्रंप ने रंवाडा को मदद की पेशकश की
मास्को (एजेंसी): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बीच रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे से फोन से बातचीत कर मदद की पेशकेश की है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जुड डीरे के अनुसार श्री ट्रम्प ने रवांडा के समर्थन की पुष्टि की और अतिरिक्त सहायता की पेशकश की। रंवाडा में कोरोना वायरस के कुल 176 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 87 लोग ठीक हो चुके हैं और किसी की मौत नहीं हुई है। राष्ट्रपति कागमे ने ट्वीट कर श्री ट्रंप का धन्यवाद कहा।
उन्होंने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अच्छी बातचीत हुई है। हमने अपने बेहतर संबंधों और अमेरिकी प्रशासन द्वारा रंवाडा को की जा रही मदद पर चर्चा की। यह सराहनीय है।” राष्ट्रपति ट्रंप ने इक्वाडोर, इथियोपिया और अल साल्वाडोर को मदद करने का वादा किया है। अमेरिका ने दूसरे देशों को कुल 70 करोड़ डॉलर की मदद की पेशकश की है।