ट्रंप ने कहा- मेरा विश्वास करो, 2021 में अर्थव्यवस्था फिर से भरेगी उड़ान
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संकट के बीच भी नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वे अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिले। उन्होंने रविवार को मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें चार साल और मौका दिया जाए ताकि वे देश को इस संकट से तेजी से उबार सकेंगे।
उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 2021 में अर्थव्यवस्था फिर से उड़ान भरेगी। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि आप चौथी तिमाही में अच्छा देखने जा रहे हैं और अगला साल(2021) बहुत ही बेहतरीन होगा। उन्होंने कहा कि हमने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई है और अगर फिर से मौका मिला तो इससे भी ज्यादा बेहतर करूंगा।
एक आंकड़े के अनुसार अमेरिका में 3.8 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में ट्रंप भविष्य में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने पर जोर दे रहे हैं। ट्रंप ने इस दौरान बार-बार कहा है कि यह बहुत बड़े परिवर्तन का दौर है।