अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप का मास्टरस्ट्रोकः अमेरिका ने EU से की सबसे बड़ी ऐतिहासिक डील, यूरोप पर बढ़ाया टैक्स

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यूरोपीय यूनियन (EU) के साथ अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता (Trade Deal) करने की घोषणा की। ट्रंप ने इसे अमेरिका-यूरोप के बीच आर्थिक रिश्तों को नया आयाम देने वाला करार बताया है। इस समझौते के तहत अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच करीब 157.7 लाख करोड़ रुपए (मौजूदा डॉलर के हिसाब से करीब 1.9 ट्रिलियन डॉलर) का व्यापार होने का अनुमान है। इस डील से दोनों अर्थव्यवस्थाओं को ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, कृषि और टेक्नोलॉजी सेक्टर में नया फायदा होगा।

क्या होगा नया टैरिफ?
ट्रंप ने बताया कि इस डील के बाद यूरोप से अमेरिका आने वाली वस्तुओं पर 15% का इम्पोर्ट टैरिफ लगाया जाएगा। पहले कई सामानों पर अलग-अलग दरों से टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे एकसमान स्लैब में बांधा गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “यह अमेरिका और यूरोप के बीच अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक व्यापार समझौता है। इससे हमारे किसानों, उद्योगों और तकनीकी क्षेत्र को नई ताकत मिलेगी।”

यूरोपीय यूनियन की प्रतिक्रिया
बैठक में ऊर्जा सेक्टर, ऑटो उद्योग और डिजिटल व्यापार को लेकर भी समझौते हुए हैं। ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका अपनी एनर्जी एक्सपोर्ट को यूरोप में और बढ़ाएगा ताकि यूरोप रूस पर अपनी निर्भरता कम कर सके। EU अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी इस समझौते को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह डील यूरोपीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार में नई पहुंच देगी। उन्होंने कहा, “यह साझेदारी हमारे कारोबारियों, किसानों और नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगी।” गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और EU के बीच व्यापार को लेकर कई बार तनाव बढ़ा था। टैरिफ को लेकर कई विवाद हुए थे, लेकिन इस डील के बाद दोनों पक्षों ने इसे खत्म करने का इशारा दिया है।

Related Articles

Back to top button