जीवनशैलीस्वास्थ्य

घनी पलकों के लिए आजमाए ये उपाय, सुंदरता में लगेंगे चार चांद

चेहरे की सुन्दरता में आँखों का बड़ा योगदान होता हैं और आँखों को आकर्षक दिखाने के लिए पलकों का मेकअप भी किया जाता हैं। कई लड़कियां तो नकली पलकों का इस्तेमाल करती हैं ताकि इन्हें घनी दिखाई जाए। लेकिन इससे अच्छा हैं अपनी पलकों को ही प्राकृतिक तरीके से बढ़ाया जाए और सुंदरता पाई जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही प्राकृतिक तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं तो आपकी घनी पलकें दिलाए। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

विटामिन ई

बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन ई सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसे अलग से खा सकते हैं या फिर इसे बालों में लगाकर भी फायदा लिया जा सकता है। विटामिन ई से भरपूर नारियल के तेल को भी पलकों पर लगाने से पलकें घनी और काली होती है।

जैतून का तेल

जैतून यानी की ऑलिव ऑयल को लगाने से आंखों की पलके मजबूत होती हैं और उनमें घनापन भी आता है। तेल को लगाने के लिए कॉटन का पैड लेकर उसे तेल में डुबो लें। उसके बाद तेल में डुबे इस पैड को ऊपरी और नीचे की पलकों पर हल्के हाथों से लगाएं। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से जल्दी ही पलकों में फर्क दिखने लगेगा।

पेट्रोलियम जेली

पलकों को घना करने का सबसे आसान तरीका है पेट्रोलियम जेली को लगाने का। इसे लगाने से भी पलकों में घनापन दिखने लगता है। पलकों को मॉइश्चराइज करने के लिए पेट्रोलियम जेली को रात को सोने से पहले लगा लें। अगले दिन इसे पलकों से हटाकर पानी से धो दें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

ग्रीन टी

ग्रीन टी केवल शरीर को पतला करने के लिए काम की नही है बल्कि इसकी मदद से चेहरे को भी सुंदर बनाया जा सकता है। ग्रीन टी को पलकों पर लगाने के लिए एक टी बैग को एक कप गर्म पानी में डुबो दें। उसके बाद कॉटन पैड की मदद से पानी ठंडा होने पर पलकों पर लगा लें।

Related Articles

Back to top button