हेल्दी और चमकदार बाल की तमन्ना हम सभी में होती है। बालों की खूबसूरती बनी रहे इसके लिए आप कई आयल, शैम्पू जैसी चीज़ें इस्तेमाल करते होंगे। वहीं पार्लर ट्रीटमेंट से भी बालों को भी सुंदर बनाते होंगे। इन्हें समय-समय पर घर पर ही देखभाल मिले तो ये आपको आपकी मनचाही चमक देते हैं। आपकी चाहत ऐसे बालों की है, जिन्हें आप जैसे चाहे स्टाइल कर सकें। जिनमें टूटने और झड़ने की समस्या ना हो तो ज्यादा नहीं बस 1 महीने में दो बार इस काम को जरूर करें।
हेयर मास्क और पैक लगाएं-
बालों की सेहत के लिए जरूरी है उनकी पूरी देखभाल। खासकर मौसम के अनुसार बालों को सही ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। आप दही, शहद, नींबू जैसी प्राकृतिक चीजों से घर पर तैयार किए गए हेयर मास्क महीने में कम से कम दो बार लगाएं तो आपके बालों को पोषण और देखभाल मिलती है।
तेल मालिश-
हमारी सेहत की ही तरह बालों को भी पूरे पोषण की जरूरत होती है। इसके लिए बालों में तेल जरूर लगाएं। आप सप्ताह में दो बार भी बालों में ऑइलिंग कर लेगें तो बालों को जरूरी पोषण मिलता रहेगा। बाल मजबूत और सुंदर बनेंगे।