जीवनशैलीस्वास्थ्य

तुलसी लाए चेहरे पर निखार और रखे आपके चेहरे को जवां, इस तरह बनाएं फेस पैक

चेहरे का निखार इंसान की सुंदरता में चार चांद तो लगाता ही है, इससे आत्मविश्वास भी काफी बढ़ता है। चेहरे से आजकल भला कौन उम्रदराज दिखना चाहेगा। तुलसी एक पवित्र पौधा है जिसे स्‍किन केयर रूटीन में भी प्रयोग किया जा सकता है। दरअसल, यह जड़ी-बूटी कई पोषक तत्‍वों से भरपूर है जो एंटी एजिंग का काम भी करती है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यह आपके चेहरे पर एक जादुई असर दिखा सकती है।ह रंगत तो निखारती ही है साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण त्‍वचा के पोर्स से गंदगी को भी निकालने में मदद करते हैं।चेहरे की झुर्रियां, दाग धब्बों को साफ करने के लिए सबसे ज्यादा तुलसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हमेशा के लिए तुलसी, शहद, नीम ही चेहरे को जवां रख सकते हैं। तुलसी की बात करें तो इसके बिना सुंदर चेहरे की बात अधूरी रह जाती है। तुलसी में औषधीय गुण होते हैं। हर उम्र के लोग इसका लाभ ले सकते हैं। अगर चेहरे पर मुहांसे, दाग, धब्बे और झुर्रियां हैं तो भी तुलसी फेस पैक में डालने के उपयोग में आ सकती है। इसमें त्वचा के कई सारे रोगों से लड़ने की क्षमता है। अगर इसे नियमित रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाया जाए तो, चंद दिनों में चेहरा निखर उठेगा और आप दिखेंगी एकदम जवां।अच्‍छी बात यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। यहां जानें इसके अन्‍य फायदे और फेस पैक बनाने का तरीका-

संतरे के छिलके के पाउडर के साथ तुलसी के पत्तों को मिलाएं और फेस पैक बनाएं। आप वैकल्पिक रूप से तुलसी और चंदन पाउडर का भी उपयोग कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे 1 चम्‍मच दूध के साथ भी मिक्‍स कर सकती हैं। इसे चेहरे पर हर दिन 5-10 मिनट के लिए लगाएं, ताकि मुंहासे और उनके निशान कम हो सकें। इसके अलावा खून और त्‍वचा को साफ करने के लिए रोजाना तुलसी के 5 पत्ते चबा सकती हैं।

त्वचा की समस्याओं में ब्लैकहेड भी शामिल है। अगर आपको यह समस्या है तो तुलसी इस समस्या को खत्म कर सकती है। इसके लिए आप तुलसी का पत्ता लेकर उसकी उपरी सतह को हल्का सा गीला करें और उसे ब्लैकहेड्स के ऊपर रखकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे निकालकर फेसवॉश कर लें। पांच मिनट में ही ब्लैकहेड्स दूर हो जाएंगे।

तुलसी स्किन टोन को निखारती है। एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए पिसी हुई तुलसी की पत्तियों को पर्याप्त दूध के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और इसे स्क्रब करने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक महीने के लिए नियमित उपयोग करने से अच्‍छा परिणाम मिलेगा। तुलसी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी के साथ तुलसी के पत्तों का पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसमें 1 चम्‍मच गुलाब जल मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर जमे अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है और पोर्स को छोटा करती है। इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाएं।

घर पर अपना नैचुरल टोनर बनाएं, जिसके लिए उबलते पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डालें और इसे ठंडा होने दें। इस पानी को छानकर इसमें बराबर अनुपात में गुलाब जल डालें। नींबू के रस की कुछ बूंदों के साथ इसे चेहरे पर लगाएं। इस घोल को एक गहरे रंग की कांच की बोतल में स्टोर करें। इसे चेहरे पर रोजाना लगाना है। इस घोल को हर पांचवे दिन बदल लें। 10-12 तुलसी के पत्तों को 10-12 पुदीने की पत्तियों और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीस लें। फिर इससे रस निकालें और चेहरे पर फेस मास्‍क की तरह लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

Related Articles

Back to top button