उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

टूटी पटरी देख लाल साल दिखाकर रुकवाई टूंडला पैसेंजर ट्रेन

फर्रुखाबाद। खेत पर जाते वक्त ग्रामीण की नजर रेलवे की टूटी पटरी पर पड़ी। इसी दौरान उसे फर्रुखाबाद से टूंडला जा रही ट्रेन आते दिखी तो उसने लाल साल लहराकर ट्रेन रोकने के लिए चिल्लाने लगा। आसपास के अन्य ग्रामीण भी चिल्लाने लगे तो चालक ने ट्रेन रोक दी। बाद में रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और लाइन दुरुस्त कर ट्रेन रवाना की। 

टूटी पटरी देख लाल साल दिखाकर रुकवाई टूंडला पैसेंजर ट्रेन

सोमवार शाम को जिले की सीमा से सटे मैनपुरी जिले के थाना भोगांव के नगला रामसहाय के सामने गांव बरौली निवासी गोविंद राजपूत के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। उन्होंने फर्रुखाबाद से टूंडला जा रही पैसेंजर ट्रेन को हादसे का शिकार होने से बचाया। दरअसल लाल साल लहराने और ग्रामीणों के चिल्लाने पर खतरा भांप कर चालक बादाम सिंह ने ट्रेन रोक दी।

चालक ने टूटी पटरी देख सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर भोगांव रेलवे स्टेशन अधीक्षक चंद्रशेखर शुक्ला गैंगमैन की टीम को लेकर वहां पहुंचे। आनन-फानन टूटी पटरी की मरम्मत कराई गई। उसके बाद दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धीमे-धीमे ट्रेन गुजारी गई। इस दौरान करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेन खड़ी रही। बादाम सिंह ने बताया कि पटरी चटक गई थी। उसमें प्लेट बांधकर ट्रेन पास कराई गई।  

Related Articles

Back to top button