ट्यूनिशिया 2021 की शुरुआत में लॉन्च करेगा कोविड-19 वैक्सीन
ट्यूनिस (एजेंसी): पाश्चर इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूनिस (आईपीटी) के महानिदेशक हेचमी लौजि़र ने कहा कि ट्यूनिशिया में कोरोनोवायरस के खिलाफ वैक्सीन साल 2021 की शुरुआत में पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है। लौजि़र ने शेम्स एफएम रेडियो को बताया, डीएनए पर आधारित यह वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन का प्रभाव वायरस के खिलाफ निवारक उपायों के पालन पर भी निर्भर करेगा।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, एक बार जब वैक्सीन प्रभावी साबित हो जाता है, तो नवंबर और दिसंबर के दौरान वैज्ञानिक पत्रिकाओं में उसका लेख प्रकाशित किए जाएंगे। लॉजि़र ने मंगलवार को घोषणा की कि आईपीटी की एक टीम ने डीएनए तकनीक पर आधारित कोविड-19 के खिलाफ एक वैक्सीन पर काम करना शुरू कर दिया है। आईपीटी ट्यूनीशिया में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र है।