अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की को पाक से प्यार पड़ गया भारी, भारत ने दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली : भारत सरकार ने पाकिस्तान से प्यार करने वाले तुर्की को छोटा सा झटका दिया है। सरकार ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन का सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है और एक आधिकारिक आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है। भारत और पाकिस्तान के तनाव के मध्य तुर्की के रिश्तों में खटास आ गई है। तुर्की ने न केवल भारत के खिलाफ जाकर पाकिस्तान का समर्थन किया, बल्कि सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई आतंक विरोधी कार्रवाई की नींदा करी थी।

नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर 2022 को ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के रूप में सुरक्षा मंजूरी प्रदान की गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। जिन एयरपोर्ट्स पर वर्तमान में सेलेबी एविएशन सेवाएं दे रही थी, वहां वैकल्पिक एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर अंतरिम व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके बाद जल्द ही नए सर्विस प्रोवाइडर की नियुक्ति के लिए निविदाएं जारी होगी। तुर्की की कंपनी देश के 9 बड़े एयरपोर्ट्स दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े एयरपोर्ट शामिल हैं, उन पर ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो सेवा और एयरसाइड ऑपरेशन जैसे हाई सिक्योरिटी का काम करती है।

Related Articles

Back to top button