तुर्की को चीन से कोविड-19 वैक्सीन मिलने में विलंब : स्वास्थ मंत्री फ्रेटेटिन कोका
अंकारा : तुर्की के स्वास्थ मंत्री फ्रेटेटिन कोका ने कहा कि चीन से आने वाली सिनोवैक बायोटेक के टीके की पहली खेप वहां के सीमा शुल्क विभाग द्वारा रोके जाने के कारण टीके के मिलने में देरी हो सकती है।
फ्रेटेटिन कोका ने ट्वीट कर कहा, “बीजिंग सीमा शुल्क विभाग में कोविड-19 मामले के कारण इसके संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसलिए टीकों के आने में एक से दो दिन की देरी हो सकती है।”
तुर्की को सिनोवैक टीके की पांच करोड़ खुराक और साथ ही फाइजर और बायोएनटेक के टीके की 4.5 करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद है। देश में अधिक जोखिम वाले समूहों में चार चरणों में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने भारत की पहली चालक रहित ट्रेन को दिखाई हरी झंडी – Dastak Times
कोरोना वायरस महामरी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की योजना के तहत 31 दिसंबर से चार जनवरी सुबह तक देश मेें लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।