मनोरंजन

त्वमेव सर्वम्: पिता और पुत्र के रिश्ते की वास्तविक कहानी

मुंबई: आजकल तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश में संस्कार और परंपराओं को आगे बढ़ाने की कड़ी में एक काशिश का नाम लघु फ़िल्म “त्वमेव सर्वम” है। यह फिल्म पिता-पुत्र परंपरा को सींचती हुई जीवन के सच को दिखलाती है। इस दर्शनीय फ़िल्म में पिता का भाव और जीवन का अभाव दोनों साथ साथ चलते हुए एक सच्चाई निभाते है। भारतीय संस्कृति और पौराणिक साहित्य में माता-पिता और गुरु को जो सर्वोच्च सम्मान और स्थान दिया गया है, शायद उतना कहीं और किसी सभ्यता व संस्कृति में देखने को नहीं मिलेगा। समाज में पिता का दर्द और पुत्र के आस की संवेदनशीलता को कला के माध्यम से पर्दे पर उतारने में “त्वमेव सर्वम” की पूरी टीम का मनोयोग फिल्म में साफ दिखता है।

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा पिता होगा जो खुद अशिक्षित होने का अफसोस पालते हुए भी अपने बच्चों को पढ़ा -लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना न देखता हो। यह फिल्म बिक्रम सिंह की जीवटता,जुनून और अदम्य जोश का प्रमाण है। यह फिल्म अस्तित्व में आये, इसके लिए उन्होंने बहुत कोशिश की हैऔर जीवन एस रजक जी ने उन पर गहरा विश्वास जताते हुए अपने ही जीवन की कहानी को फ़िल्म का रूप दे दिया है, यह अकाट्य तथ्य है।

फिल्म में पिता मूलचंद रजक की भूमिका प्रख्यात और समर्थ अभिनेता संजय मिश्रा ने निभाई है और बिक्रम ने पुत्र जीवन एस रजक की। बिक्रम सिंह ने साबित किया है कि यद्यपि वो संघर्षशील हैं, मगर निःसंदेह एक समर्थ अभिनेता हैं। अवसर मिला तो सिनेमा के क्षितिज पर धूमकेतु की तरह उभर सकते हैं। फिल्म में कथानायक कई नौकरियां पाता, छोड़ता और अंततः उच्च प्रशासनिक पद पर पहुंच कर ही दम लेता है ।अपना कैरियर बनाने में लगे स्वप्नदर्शियों के लिए यह फिल्म अत्यंत प्रेरणास्पद है।

दरअसल पिता वो होता है जो अपने अधूरे अथवा टूटे हुए सपनों को अपने बेटे में ढूंढ़ता है। वास्तविक जीवन में बेटे को बड़ी सफलता दिलाने में मूलचंद भी सफल हुए हैं और जीवन एस रजक भी उपलब्धियों के पैमाने पर खरे उतरे हैं । उच्च पद की तलाश में लगे युवाओं को यह शॉर्ट फिल्म जरूर देखनी चाहिए। संजय मिश्रा और बिक्रम बतौर अभिनेता सारे पिताओं और पुत्रों के ईमानदार और कर्मठ प्रतिनिधि नज़र आते हैं। पिता की माली हालत कैसी भी हो, उसे इस फ़िल्म से सबक लेकर अपनी औलादों के लिए एक आसमान जरूर रचना चाहिए। मनोज तिवारी के निर्देशन की ईमानदारी से प्रशंसा करनी होगी ।

Enjoy Tvameva Sarvam on JioCinema. Click https://go.jc.fm/fRhd/ssrbig9h now!

Related Articles

Back to top button