TV की गोपी बहू ऑनस्क्रीन देवर से रचाने जा रही शादी
मुंबई : छोटे पर्दे के बड़े और हिट सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ फेम गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। देवोलीना ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर जहां कुछ फैंस उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं कुछ उनके दूल्हे राजा को देखकर हैरान भी हैं।
देवोलीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हो रही है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ इसमें उनके ऑनस्क्रीन देवर विशाल सिंह नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे विशाल से ही शादी करने जा रही हैं। तस्वीरों में उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। हल्दी के अलावा देवोलीना के हाथ और पैरों में ब्राइडल मेहंदी भी लगी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में देवोलीना और विशाल बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।