लखनऊस्पोर्ट्स

ट्विन ट्राफी टी20 कारपोरेट क्रिकेट: गोपाल के हरफनमौला प्रदर्शन से डीएससी इलेवन फाइनल में

लखनऊ। डीएससी इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच गोपाल यादव (तीन विकेट, 18 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से डे ग्लोब पार्क ट्विन ट्राफी टी20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सुपर क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में एलीना क्लब ने एसएसएस लीगल को चार रन से हराया।
महर्षि मैदान पर सुपर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 117 रन बनाए। टीम से शमी ने 31 रन, धर्मेेंद्र कुमार ने 16 व परवेज रिजवी ने 17 रन जोड़े। डीएससी इलेवन से गोपाल यादव ने तीन व नासिर सिद्दीकी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसएसी इलेवन ने जीशान शजी (नाबाद 35), अशोक यादव (34), अनिल लाल (नाबाद 24) व गोपाल यादव (18) की पारियों से  18.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
रेहान के पंजे से एलीना क्लब फाइनल में
सूर्या मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल में एलीना क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ़ द मैच रेहान आलम (पांच विकेट) की गेंदबाजी से एसएसएस लीगल को चार रन से हराया। एलीना क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्य प्रकाश (62 रन, 46 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) व अतहर (22) की पारी से सात विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। एसएसएस लीगल से विवेक कुमार व अनिल गौतम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एसएसएस लीगल लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट गंवाकर 138 रन ही बना सका। विश्वजीत ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। एलीना क्लब से रेहान आलम ने पांच विकेट चटकाए। सौरभ भल्ला को दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button