राज्यराष्ट्रीय

Twitter डाउन होने से यूजर्स की बड़ी परेशानी, थ्रेड लोड नहीं होने की लोग कर रहे हैं शिकायत

नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter Down) को लेकर अचानक आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आयी है। जब अचानक ट्विटर डाउन हो गया। जिससे कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। विश्व के कई हिस्सों में ट्विटर के डाउन होने के कारण लोग परेशान दिखाई दिए।

ज्ञात हो कि ट्विटर में किसी की पूरी थ्रेड या ट्वीट नहीं दिखाई पड़ रहा है। ज्यादातर मामले वेबसाइट से जुड़े सामने आए हैं। इस तरह की दिक्कतों का सामना यूजर्स को सुबह 7 बजे के बाद होना शुरू हुआ। डाउनडेटेक्टर ने बताया की 6 हजार से अधिक यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। साथ ही वेबसाइट ने यह भी कहा की कुल रिपोर्ट में करीब 93 फीसदी ट्विटर वेबसाइट से जुड़े हैं।

वहीं ट्विटर यूजर्स के पर्सनल कंप्यूटर पर सही से काम नहीं रहा है लेकिन मोबाइल एप में यह साइट एकदम सही से काम कर रही है। अधिकतर यूजर्स ने टाइमलाइन न देख पाने की शिकायत की है। साथ ही यूजर्स ने कहा की थ्रेड सही से लोड नहीं हो रहा है। वैसे पिछले कुछ महीनों से ट्विटर लगातार विवादों में घिरा हुआ है। ट्विटर और केंद्र की मोदी सरकार के बीच पहले से कई मसलों पर ठनी हुई है।

Related Articles

Back to top button