ओबामा, बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।
It looks like @JoeBiden & @BarackObama Twitter accounts have been compromised in what appears to be an ongoing hack asking for Bitcoin donations. More on the lengthy list of people targeted today here: https://t.co/AfXfV0dvSQ pic.twitter.com/Vk47Iw7WW0
— Marianna Sotomayor (@MariannaReports) July 15, 2020
बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly.
— Support (@Support) July 15, 2020
इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये। ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे। ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।