अन्तर्राष्ट्रीय

Twitter लाया शानदार फीचर! अब यूजर्स खुद कर सकेंगे टैग्स को रिमूव, बंद होगा नोटिफिकेशन भी

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी क्षेत्र से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर एक और नए और जबरदस्त फीचर को जोड़ दिया है। जी हाँ, अब ट्विटर यूजर्स अपनी मर्जी से अनचाहे टैग्स को रिमूव भी कर सकेंगे और उसके नोटिफिकेशन थ्रेड को भी बंद कर सकेंगे।

हालाँकि इसके बाद अन्य यूजर्स आपको फिर से उसी थ्रेड में टैग नहीं कर पाएंगे। पता हो कि इस महीने की शुरुआत में ही ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर (Blue Subscribers) को एंड्रॉइड डिवाइस पर अपने एप में नेविगेशन बार को बदलने का एक ऑप्शन भी दिया था।

वहीं बीते जून में ट्विटर ने उसके वीडियो प्लेयर के लिए कैप्शन टॉगल करने के लिए एक अलग बटन iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध करवा दी थी । वहीं स्पेस टैब फीचर को ट्विटर ने पहली बार बीते साल ios पर टेस्ट किया था और यह सुविधा iOS यूजर्स को ही सबसे पहले दी गई थी। फिर मई में इसे एंड्रॉइड के लिए भी एक्टिव कर दिया गया था।

जानें ट्विटर के नए फीचर अनमेंशन को

तो दोस्तों अब ट्विटर ने अनमेंशन (Unmention) फीचर को भी आप सबके लिए रोल आउट किया है। इसमें यह ख़ास फीचर उन यूजर्स को उन कन्वर्सेशन (Conversations) से खुद को हटाने की सुविधा देता है जिनमें वह शामिल नहीं होना चाहते। अब यह अनमेंशन यूजर्स के यूजरनेम को उस पोस्ट से अनटैग कर देगा, और थ्रेड से नोटिफिकेशन को भी रोक देगा। अब चाहे तो अन्य यूजर्स आपको फिर से उसी थ्रेड में टैग नहीं कर पाएंगे।

ऐसे होगा अनमेंशन

Unmention के लिए आपको जिस ट्वीट से आप खुद को हटाना है, उसके थ्री-डॉट मेन्यू पर आपको टैप करना होगा।
इसिएय टैप करने से बाद आपको leave this conversation के विकल्प पर फिर टैप करना होगा।
इसे टैप करने के बाद आपको एक ‘लेट्स गेट यू आउट ऑफ दिस कन्वर्सेशन पॉप अप’ (Let’s get you out of this conversation pop up) दिखाई देगा।
अब यहां आपको फिर से ‘leave this conversation’ पर टैप करना होगा।
इसे टैप करने से बाद आप खुद को अस्सानी से कन्वर्सेशन से हटा पाएंगे।

Related Articles

Back to top button