राजस्थान

इलाज के बहाने चिकित्सा कर्मी का अपहरण कर बंधक बना चार लाख की फिरौती लेने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख रुपए बरामद

बाड़मेर। चौहटन कस्बे में एक चिकित्सा कर्मी का इलाज के बहाने अपहरण कर बंधक बना मारपीट कर परिजनों से 4 लाख की फिरौती लेने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 अन्य को नामजद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से फिरौती के रूप में ली गई रकम में से 1.50 लाख रुपए बरामद किए गए है।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी रुगनाथ प्रसाद पुत्र बाबूलाल जाट निवासी धीरासर और विरमाराम जाट पुत्र लक्ष्मण राम निवासी धीरासर पोकरासर थाना चौहटन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपी रामा राम पुत्र मेघाराम, उसके भाई चौथा राम निवासी लालजी की डूंगरी, तुलसाराम जाट पुत्र आदु राम निवासी आरवा, कुलदीप विश्नोई पुत्र पाबूराम और कमलेश विश्नोई पुत्र प्रभु राम निवासी जालबेरी थाना सरवाना को नामजद किया गया है।

एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में चौहटन कस्बा स्थित भगवान दास डोसी अनुसंधान केंद्र व हॉस्पिटल के चिकित्सा कर्मी श्यामसुंदर संत द्वारा गुरुवार को रिपोर्ट दी कि बीती रात रुगनाथ, रामारा, चौथा राम और 3-4 अन्य व्यक्तियों ने इलाज के बहाने उसका अपहरण कर लिया। लालजी की डूंगरी में बंधक बना मारपीट कर फिरौती के 10 लाख रुपए मांगे और उसके परिजनों से 4 लाख प्राप्त करने के बाद वेडिया गांव छोड़ दिया।

घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन में एसएचओ भूटाराम की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी रूगनाथ जाट और विरमाराम को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों के छिपने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button