अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

अलास्का में अमेरिकी सेना के दो AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर क्रैश, ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुई दुर्घटना, 4 लोग थे सवार

नई दिल्ली. अमेरिका (America) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के अलास्का (Alaska) में बीते गुरुवार देर रात US आर्मी (US Army) के दो हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गए हैं। देखा जाए इस साल अमेरिका में सैन्य हेलिकॉप्टर से जुड़ी यह दूसरी भयंकर घटना है। वहीं मामले पर अमेरिकी सेना अलास्का के प्रवक्ता जॉन पेनेल ने कहा- हादसा ट्रेनिंग के दौरान घटित हुआ हुआ। दोनों हेलिकॉप्टर में कुल 4 लोग सवार थे। फिलहाल किसी के मारे जाने की कोई भी खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार ये हादसा दोनों हेलीकॉप्टरों के ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान घटित हुआ है। इस दौरान हेल्कॉप्टरों में दो-दो लोग भी मौजूद थे। अमेरिकी सेना अलास्का के एक बयान में कहा गया है कि, AH-64 अपाचे हेलीकाप्टर फेयरबैंक्स के पास स्थित फोर्ट वेनराइट के थे। वहीं अधिकारियोंके अनुसार, घटना की जांच की जा रही है। इस पर अधिक विवरण उपलब्ध होने पर जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि, इससे पहले बीटी फरवरी में तालकीटना से उड़ान भरने के बाद एक अपाचे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दो सैनिक घायल हो गए थे। ये फोर्ट वेनराइट से एंकोरेज में ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन की यात्रा करने वाले चार बड़े हेलीकॉप्टर में से एक था।

Related Articles

Back to top button