कठुआ में सेना की बैरक ढही, दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बिलावर सेक्टर में शुक्रवार देर शाम सेना की एक बैरक ढह गई। इस दुर्घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकि एक सैनिक की हालत गंभीर है।
कठुआ जिले के मकेदी में आज शाम को लगभग साढ़े छह बजे सेना के जवान बैरक में काम कर रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गयी। तीन जवान मलबे में दब गए जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया। तीनों घायल जवानों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने संसद में अटल जी के उद्बोधनों के संकलन का किया विमोचन
अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिक को सैन्य अस्पताल पठानकोट रेफर किया गया है। सेना के पीआरओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दविंदर आनंद ने घटना की पुष्टि की और कहा कि आगे के विवरणों की प्रतीक्षा है।
https://youtu.be/nh0-RYuqUxQ
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।