समस्तीपुर/पटना : बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के लखनीपुर महेशपट्टी गांव में संपत्ति को लेकर दो परिवारों के बीच गुरुवार की रात विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में लाठी-डंडे और रॉड से चंद्रदीप पासवान एवं सुरेश पासवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी जबकि छह लोग घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।