अपराधराज्य

दो बाइक में आपस में जोरदार टक्कर, तीन की मौके पर मौत

प्रतीकात्मक फोटो

नागौर : खींवसर थाना इलाका के पांचला कांटिया रोड पर बीती रात तेज रफ्तार आ रही दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खींवसर पहुंचाया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

शवों को परिवारजनों को सौंप दिया गया

पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल सभी कांटिया निवासी हैं। एक मोटरसाइकिल पर दो सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कांटिया में पांचला सिद्धा रोड पर हुड्डों की ढाणियों के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों और घायलों के नाम

हादसे में आसुराम नायक (27), कैलाश (18) और श्रवण मेघवाल (20) निवासी कांटिया को डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। दो युवकों को गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर किया गया है। गणेश नायक (13) और गुलाब नायक (25) को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़े:- कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 27,071 नए मामले, 336 लोगों की मौत – Dastak Times 

दुर्घटना होने पर राहगीरों व आसपास ढाणी वालों ने एक कैम्पर गाड़ी की मदद से तीनों को इलाज के लिए खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच करते हुए तीनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों के सिर और पैरों में गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आई है।

प्रतापगढ़ हाइवे पर जबरदस्त हादसा, सिपाही सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button