भाई-भाभी सहित दो बच्चोंं को जिंदा जलाया, भतीजे की हाल नाजुक,खुद झूला फंसी


अनूपपुर: थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम धनगवां में युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण बीती रात करीब 1.30 से 2 बजेे के बीच अपन सगे भाई-भाभी और दो बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़े: Covid-19 : भारत में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े तेरह करोड़ के पार
पुलिस की ओर से घटना के संदर्भ में बताया गया कि आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का अपने भाई से विवाद था, आए दिन इस झगड़े से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। बुधवार-गुरूवार की बीती रात जब भाई- भाभी, भतीजी और भतीजा सब सो रहे थे उसी दौरान उसने सब को जिंदा आग के हवाले कर दिया।
मृतकों में 35 वर्षीय भाई ओंकार विश्वकर्मा, भाभी कस्तूरिया विश्वकर्मा तथा 17 बर्षीय भतीजी की मौके में मृत्यु हो गई, जबकि 05 साल का भतीजा जिसे गंभीर हालत में अनूपपुर फिर शहडोल रेफर कर दिया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।