स्पोर्ट्स

नेशनल महिला मुक्केबाजी शिविर में दो कोच कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की दूसरी लहर से भारत की स्थिति काफी चिंताजनक हो गयी है और इस बीच भारतीय महिला मुक्केबाजों के राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे दो सहायक कोच कोरोना की चपेट में आ गए है और उन्हें हल्के लक्षणों के बीच आइसोलेशन में रखा गया है.

टीम इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही है. टीम के एक सूत्र ने पॉजिटिव नतीजों की पुष्टि की और बोला कि अभी तक दो महिला कोच पॉजिटिव निकली हैं लेकिन शिविर पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक जारी रहेगा.

ये भी पता चला है कि बुखार का सामना कर रही दोनों कोचों के पॉजिटिव निकलने के बाद सोमवार को शिविर के अन्य मेंबर्स का टेस्ट हुआ. सूत्र ने बोला कि, कुछ मुक्केबाजों की तबीयत खराब है लेकिन उनके से कोई ओलंपिक के लिये निकलने वाले समूह में नहीं है. सोमवार को शिविर में हुए टेस्ट के नतीजों का अब भी इंतजार है.

भारत के अभी तक नौ मुक्केबाज टोक्यो के लिये क्वालीफाई कर चुके है जिसमें पांच पुरुष और चार महिला मुक्केबाज भी हैं. ये मुक्केबाज अब 21 से 31 मई तक दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेंगे. इस टूर्नामेंट के लिये महिला टीम का ऐलान पहले ही हो चूका है.

भारतीय टीम की कप्तानी छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरीकोम (51 किग्रा) करेंगी. टोक्यो के लिये मैरीकोम के अलावा सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने क्वालीफाई कर लिया है.

इससे पहले पटियाला में पुरुष मुक्केबाजी दल के 10 मेंबर भी कुछ दिन पहले पॉजिटिव निकले थे जिसमें राष्ट्रीय मुख्य कोच सीए कटप्पा भी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button