महासमुंद/रायपुर : छत्तीसगढ़ में तुमगांव से लगी ग्राम पंचायत मालीडीह में सोमवार को देह व्यापार में गिरफ्तार (arrested) आठ महिलाओं में से दो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकली हैं। दोनों को महासमुंद कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं छह अन्य महिलाओं को न्यायालय में पेश करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया है।
तुमगांव टीआई शरद ताम्रकार (Sharad Tamrakar) ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं तुमगांव (Tumgaon) के अलावा कोलकाता (Kolkata), रायपुर (Raipur) और भाटापारा (Bhatpara) निवासी हैं। सूचना के आधार पर मालीडीह में दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया गया। कोरोना संक्रमित पाई गईं दोनों महिलाओं का वारंट फिलहाल निरस्त कर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं छह अन्य महिलाओं को बंदिनी गृह रायपुर भेज दिया गया है। इन सभी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके जनवरी माह में भी मालीडीह में देह व्यापार करते पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इनके संपर्क में आए लोगों की पतासाजी कर रही है।
गौरतलब है कि पहले तुमगांव देह व्यापार का अड्डा था, जो पीटा एक्ट के दायरे में आता था। इसे तोड़ निकालते हुए इस धंधे से जुड़े लोगों ने अब मालीडीह (Malidih) को अड्डा बना लिया है। चूंकि मालीडीह सीमा क्षेत्र में पीटा एक्ट (pita act) की कार्रवाई का प्रावधान नहीं है, इसलिए पुलिस इन पर 151 की कार्रवाई करती है। इससे ये बच निकलते हैं।