ब्रेकिंगलखनऊ

स्ट्राबेरी उत्पादन पर दो दिवसीय कार्यशाला कल से 

लखनऊ: स्ट्राबेरी की खेती पर बढ़ती जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर को केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रायबरेली रोड कैम्पस, लखनऊ में और 31 अक्टूबर को रहमानखेडा में स्ट्राबेरी उत्पादन पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है‍. लखनऊ की परिस्थितियो में स्ट्राबेरी की खेती करने के लिए सामान्य पैकजो में कुछ सावधानियों और संशोधन की आवश्यकता होती है.

यदि विभिन्न कारणों से फसल की सही ढंग से खेती नहीं की जाती है, तो मुनाफा कम हो सकता है और कभी-कभी नुकसान की भी आशंका होती है. इन कार्यशालाओ में, रोपण सामग्री की व्यवस्था उत्पादन तकनीक, पैकेजिंग और विपणन जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जायगी. प्रशिक्षण में प्रयोगिक सत्र भी आयोजित किया जायगा I यह कार्यशाला उत्तर भारत में स्ट्राबेरी के व्यावसिक उत्पादन को बढ़ावा  देने के साथ घर में आकर्षक और सुस्वाद फसल को उगाने में किचन गार्डन प्रेमियों के लिए सहायक होगी.

Related Articles

Back to top button