मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश में 2 दिन हल्की बारिश का दौर, 18 अगस्त के बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश

भोपाल : मध्यप्रदेश में अगले दो दिन हल्की बारिश का दौर रहेगा। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कुछ शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 अगस्त के बाद पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है।

अभी स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है और ओवरऑल बारिश के आंकड़े में कमी आ रही है। अब तक सामान्य से 5% कम बारिश हुई है। इसमें पूर्वी हिस्से में 3% कम और पश्चिमी हिस्से में 7% कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल पॉजिशन में आने की उम्मीद है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुेलेशन भी एक्टिव होगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन एक्टिव होने से पिछले कुछ दिन से प्रदेश में बूंदाबांदी हो रही है।

Related Articles

Back to top button