हाइड्रोचालक की लापरवाही से 100 फीट लंबा पाइप बस में घुसा, 2 की मौत, 13 घायल
पाली: सुमेरपुर उपखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे पर हाइड्रो मशीन से पाइप लाइन डालने के दौरान पाइप मारवाड़ से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ। हाइड्रो मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिडक़ी तोडक़र बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिडक़ी तोडक़र पार हो गया।
यह भी पढ़े: कौशांबी में स्कार्पियो कार को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौत
इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। एक युवक का सिर फट गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बस से निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए।
घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर बस में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खींची और एलएनटी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक फोरलेन हाईवे के पास अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन डालने का कार्य लंबे समय से चल रहा है। मंगलवार शाम को मारवाड़ जंक्शन से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल्स की बस फोरलेन हाईवे पर आ रही थी।
यह भी पढ़े: आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल, जानें क्या है आपके शहर में – Dastak Times
अचानक गैस पाइप लाइन डालने के लिए हाइड्रो मशीन से एक बड़ा पाइप बिना इधर-उधर देखे लापरवाही पूर्वक मशीन चलाते हुए चालक रोड पर ले आया। इसी दौरान सामने आ रही निजी ट्रैवल्स के बस की खिडक़ी से यह पाइप बस में घुस गया, जिससें बस में सवार भंवरलाल पुत्र जसाराम प्रजापत निवासी ईसाली और मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी ईसाली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि, हादसे में चुन्नीलाल (38) पुत्र नेमाराम चौधरी निवासी बाड़सा, नीलम (30) पुत्री चुन्नीलाल चौधरी निवासी बाड़सा, भुण्डाराम (49) पुत्र मिश्रीलाल घांची निवासी शेखावास, कमला (40) पत्नी रताराम मेघवाल निवासी बाबा गांव, सुजाराम (36) पुत्र नारायण लाल देवासी निवासी चिरपटिया, रानी (32) पत्नी सुजाराम देवासी निवासी चिरपटिया, किरण (13) पुत्री सुजाराम, भारती (10), देवी (8) पुत्री सुजाराम निवासी चिरपटिया, अंबालाल पुत्र माधाराम देवासी केसरगढ़ घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।