नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से दो डीआरजी जवान घायल, एक रायपुर रेफर
नारायणपुर: जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र अंर्तगत जीवलापदर मार्ग पर आज सुबह सड़क निमाण कार्य की सुरक्षा के लिए सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान सनउ वड्डे एवं रामजी पोटाई घायल हो गए हैं जिनमें एक जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवलापदर मार्ग पर नक्सलियो द्वारा लगाए गए कमांड आईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए दोनों जवानों को जिला अस्पताल लाया गया। एक जवान सनउ वड्डे की स्थिति सामान्य है और हाथ एवं कंधे में चोट लगी है जिसका उपचार नारायणपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं घायल जवान रामजी पोटाई को चेहरे में चोट आई है, जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। नारायणपुर एडिशन एसपी. नीरज चंद्राकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर हैं।